Cloud Burst Uttarakshi- उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में एक होटल निर्माण स्थल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वहां काम कर रहे कई श्रमिक लापता हो गए। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक दो मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सात अन्य की खोज जारी है।
प्रशासन के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजे की है जब भारी बारिश के चलते क्षेत्र में अचानक सैलाब आ गया। इस समय निर्माण कार्य में लगे श्रमिक पास ही टेंट में ठहरे हुए थे। तेज बहाव के चलते कई लोग बह गए। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है।
अब तक कुल 19 श्रमिकों में से 10 को सुरक्षित बचा लिया गया है जिन्हें पालीगाड़ लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। नौ मजदूर अब भी लापता हैं जिनमें से पांच नेपाली मूल के, तीन देहरादून से और एक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। एसआई विक्रम सिंह के मुताबिक, दो शव यमुना नदी के तिलाड़ी घाटी के पास बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को नौगांव सीएचसी भेजा है।
Cloud Burst Uttarakshi- मुख्यमंत्री ने दिए तत्काल राहत कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, घटनास्थल पर पुलिस और सेना के जवानों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। हालांकि, खराब रास्तों और भारी मलबे के कारण मशीनें नहीं पहुंच पाईं, इसलिए राहत कार्य हाथों से ही किया जा रहा है।
बादल फटने के चलते यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड और ओजरी समेत कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। एनएच की टीम सड़कों को खोलने के प्रयास में लगी है। कई खेत मलबे से भर चुके हैं। स्याना चट्टी में कुपड़ा-कुंशाला त्रिखिली पुल भी खतरे में आ गया है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासी जयपाल सिंह रावत के अनुसार, क्षेत्र में झील बनने जैसी स्थिति बन गई है और नदी का पानी अब होटलों की सीढ़ियों तक पहुंच चुका है।
Cloud Burst Uttarakshi- तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
Cloud Burst Uttarakshi- मौसम विभाग ने अगले तीन दिन (29 जून से 1 जुलाई) तक टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी तीव्र बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भूस्खलन, जलभराव और नदियों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ सकता है। अतः सतर्कता बरतें और आवश्यकता न हो तो पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा न करें।
यह भी पढ़ें…