Bus Break Fail- चार धाम यात्रा के जोर पकड़ने पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेज़ी आ रही है। 28 लोगों से भरी बस आज किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है।
चारधाम यात्रा में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हो गया है, बीते दिन नेशनल हाइवे 58 पर कौडियाला के समीप श्रद्धालुओं से भरी बस का अचानक ब्रेक फेल गया।
बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी। इस दौरान चालाक ने तीव्रता दिखाते हुए बस को पहाड़ियों पर चढ़ा दिया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
Bus Break Fail- इस सड़क हादसे में अभी तक 6 लोग घायल हुए हैं और बस में कुल 28 लोग सवार थे। ये सभी लोग तेलंगाना राज्य के हैं और चार धाम यात्रा करके बद्रीनाथ धाम से वापस अपने घर लौट रहे थे।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यदि चालक बस को पहाड़ी पर टकराकर सड़क पर न पलटाता तो बस सीधे खाई में जा गिरती और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया फिर सभी तीर्थयात्रियों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा। सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें…