Uttarakhand Monsoon Satr- भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, मौसम और मुद्दों की होगी टक्कर

Uttarakhand Monsoon Satr- उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 से 22 अगस्त तक मानसून सत्र आयोजित होगा, राजभवन से अनुमति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है और तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, इस बार सत्र में आपदा प्रबंधन और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का मुद्दा मुख्य एजेंडा रहने की संभावना है, अब तक 545 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश प्राकृतिक आपदाओं, भूस्खलन और पुनर्वास से जुड़े हैं।

हाल की भारी बारिश और भूस्खलन से हुए जन-धन के नुकसान को देखते हुए विपक्ष सरकार को आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, भ्रष्टाचार और स्थानीय मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रहा है, कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में इन मुद्दों पर अंतिम रूप दिया जाएगा वहीं, सत्ता पक्ष हर सवाल का ठोस जवाब देने की तैयारी में है।

भराड़ीसैंण में सत्र आयोजित करना मौसम की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इस समय भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं आम हैं, सत्र के दौरान मंत्रिमंडल, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बलों का यहां पहुंचना प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Uttarakhand Monsoon Satr- संवैधानिक प्रावधान के तहत 22 अगस्त से पहले सत्र आयोजित होना जरूरी है क्योंकि पिछला बजट सत्र 22 फरवरी को देहरादून में हुआ था, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भरोसा जताया है कि भराड़ीसैंण में सत्र सफलतापूर्वक संपन्न होगा, वहीं, विपक्ष का कहना है कि मौसम और आपदा का हवाला देकर सत्र को स्थानांतरित करना स्वीकार नहीं होगा क्योंकि इस समय पूरे प्रदेश को राहत और जवाबदेही की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *