Uttarakhand Loksabha Chunav- प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी में 55 दावेदार

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी की ओर से 55 दावेदार टिकट की दौड़ में शामिल हैं। बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में इन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय हुआ। लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वालों में धामी सरकार के कुछ मंत्री, पार्टी के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शामिल हैं। किस सीट पर कौन प्रमुख दावेदार हैं, ये भी बताते हैं।

नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर सांसद अजय भट्ट, राजेश शुक्ला, अरविंद पांडेय, बलराज पासी, राजेंद्र बिष्ट, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत समेत कुछ और नेता दावेदारी कर रहे हैं।

इसी तरह गढ़वाल लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल और अजेंद्र अजय के नाम प्रमुख हैं।

टिहरी लोकसभा सीट पर महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पार्टी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, ज्योति प्रसाद गैरौला, कुलदीप कुमार, नेहा जोशी, ऋषिराज डबराल, कुंवर जपेंद्र,लाखी राम जोशी, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, किरण, यतींद्रानंद गिरी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं।

पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, फकीर राम, समीर आर्य, सज्जन लाल टम्टा टिकट के दावेदारों में शामिल हैं।

चुनाव संचालन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम नौ नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पार्टी का केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें…

Orange Alert In Uttarakhand-1 से 3 मार्च तक इन जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *