Uttarakhand Development Projects- उत्तराखंड के राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आगामी 9 नवंबर को आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर है। प्रदेश सरकार इस आयोजन को ‘उत्तराखंड@25’ के रूप में मनाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत करने और राज्य को करोड़ों की विकास सौगात देने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, ऊर्जा, पर्यटन, और ग्रामीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल होंगी।
इन योजनाओं की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। नियोजन विभाग के माध्यम से सभी विभागों की योजनाओं की विस्तृत स्क्रीनिंग और ग्राउंड-लेवल समीक्षा की जा रही है, ताकि केवल वे परियोजनाएं चुनी जाएं जो पूरी तरह तैयार हैं या जल्द पूरी हो सकती हैं।
Uttarakhand Development Projects- एफआरआई मैदान बनेगा रजत जयंती उत्सव
देहरादून का एफआरआई (Forest Research Institute) मैदान रजत जयंती समारोह का मुख्य केंद्र होगा, जहां राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेता और अधिकारी शामिल होंगे।
एफआरआई परिसर को सांस्कृतिक झांकियों, विकास प्रदर्शनी और मल्टीमीडिया शो से सजाया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा और आने वाले 25 वर्षों की दिशा को प्रदर्शित किया जा सके।
Uttarakhand Development Projects- सरकार की तैयारी
मुख्यमंत्री सचिव एवं गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि,
“राज्य स्थापना की रजत जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कई विभागों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए नियोजन विभाग योजनाओं की स्क्रीनिंग में जुटा है।”
उन्होंने कहा कि रजत जयंती सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि उत्तराखंड के अगले 25 वर्षों की विकास दिशा तय करने का अवसर है।
Uttarakhand Development Projects- ‘उत्तराखंड@25’ नई दिशा, नया संकल्प
इस आयोजन के दौरान प्रदेश सरकार राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। साथ ही एक ‘Vision Uttarakhand 2047’ डॉक्यूमेंट भी प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसमें राज्य को आत्मनिर्भर, औद्योगिक रूप से मजबूत और रोजगारपरक दिशा देने की रूपरेखा होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, पारंपरिक नृत्य और संगीत की झलक भी दिखाई देगी। विभिन्न जिलों की झांकियां राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेंगी।
Uttarakhand Development Projects- समारोह में क्या- क्या हो सकता है
- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ₹10,000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- एफआरआई मैदान में भव्य समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम
- “उत्तराखंड@25” थीम पर आधारित प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री
- विकास और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित प्रधानमंत्री का संबोधन
- राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रदर्शन
यह रजत जयंती उत्सव न केवल उत्तराखंड की अब तक की उपलब्धियों को याद करने का अवसर होगा, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए नए विज़न और संकल्प का आरंभ भी बनेगा। पीएम मोदी की मौजूदगी और नई विकास परियोजनाओं की घोषणा इस अवसर को राजनीतिक और जनभावनात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बना देगी।