Skiing Training- उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बीते दिनों खूब बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ गई है। 30 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में इन दिनों तीन से लेकर चार फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है, जो इसे साहसिक खेलों स्कीइंग आदि के लिए मुफीद बनाती है।
यहां बार्सू गांव के युवाओं ने स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीण युवाओं को बुग्याल में एक किमी लंबी ढलान वाले भरनाला में स्कीइंग के गुर सिखाए गए।
पिछले कुछ सालों तक यहां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान व पर्यटन विभाग की ओर से स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष दोनों संस्थानों ने अब तक यहां स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया है।
Skiing Training- इस साल यहां देर से बर्फबारी हुई। ऐसे में बार्सू गांव के युवाओं ने क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुग्याल के 1 किमी लंबी ढलान वाले भरनाला में चार दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दयारा बुग्याल के भरनाला से गिडारा बुग्याल, बंदरपूंछ, काला नाग पर्वत, द्रोपदी का डांडा प्रथम व द्वितीय, श्रीकंठ पर्वत सहित कई चोटियां नजर आती हैं।
साथ ही गंगा घाटी का भी मनोहारी दृश्य भी दिखता है। स्थानीय युवाओं ने उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग से भरनाला में शीतकालीन खेलों का आयोजन करने की मांग की है, ताकि यहां रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।
Skiing Training- बता दें कि दयारा बुग्याल स्कीइंग के लिए बेहतरीन जगह है। यहां कदम-कदम पर स्कीइंग की ढलान हैं। कई ढलान तो दो किमी तक लंबी हैं। बार्सू गांव से चार किमी की दूरी पर दयारा बुग्याल के भरनाला में एक किमी लंबी ढलान है। जहां इन दिनों स्थानीय युवाओं की ओर से स्कीइंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें…