Senior National Kabaddi- मुंबई के अहमदनगर में 21 से 24 मार्च को 70वीं मैन सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप होगी। जिसमें उत्तराखंड की टीम से के मेहरबान अली शिरकत करेंगे। डोईवाला के तेलीवाला निवासी मेहरबान अली ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही मुंबई में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कबड्डी के लिए ट्रायल हुए थे।
जिसमें के 350 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे। ट्रायल के दौरान उनका चयन उत्तराखंड टीम में हुआ है। वह पहले भी उत्तराखंड कबड्डी की जूनियर टीम से खेल चुके हैं।
Senior National Kabaddi- कहा कि इस बार हम उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक लाएंगे और पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। हमारी और से भी मेहरबान अली को बहुत बहुत शुभकामनाएं , मेहरबान अली स्वर्ण पदक जीतकर लाए उसी के साथ अपने घर वालों का और अपने राज्य का नाम रोशन करें।
यह भी पढ़ें…
Green Entry Cess- बाहर से आने वाली डीजल गाड़ी को देना होगा ग्रीन एंट्री सेस…