Rudraprayag Accident- अलकनंदा में जारी है जिंदगी की खोज, तीन शव बरामद, आठ लापता

Rudraprayag Accident- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। घटना के बाद से जिला प्रशासन और आपदा राहत बलों द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अब तक तीन यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि आठ यात्री अभी भी लापता हैं।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के 18 तीर्थयात्री, एक स्थानीय गाइड और चालक के साथ 31 सीटर बस में सवार होकर बदरीनाथ धाम की ओर जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे घोलतीर के पास हुआ, जब बस खाई में गिरकर सीधे अलकनंदा नदी में जा समाई।

Rudraprayag Accident- राहत कार्य में दिखा समन्वय

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद ग्रामीणों, व्यापारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहायता की। सेना, ITBP, NDRF, SDRF, पुलिस, DDRF और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।

Rudraprayag Accident- चार की हालत गंभीर, ऋषिकेश AIIMS में चल रहा इलाज

रेस्क्यू टीम ने खाई से दो शवों को निकाला और आठ घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों और चालक को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश स्थित AIIMS भेजा गया है। प्रशासन ने कहा है कि घायलों की स्थिति अब स्थिर है।

Rudraprayag Accident- दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच जारी

घटना के कारणों को लेकर शुरुआती जांच में दो पहलू सामने आए हैं – वाहन में तकनीकी खराबी और चालक की लापरवाही। हालांकि घायल चालक सुमित कुमार का कहना है कि सामने से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से बस का नियंत्रण बिगड़ गया था। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rudraprayag Accident- पीड़ितों की सूची

मृतक:

विशाल सोनी (42), राजगढ़, म.प्र.

गौरी सोनी (41), राजगढ़, म.प्र.

ड्रीमि (17), सूरत, गुजरात

घायल (जिला अस्पताल):

अमिता सोनी (49), महाराष्ट्र

भावना सोनी (43), सूरत

भव्य सोनी (7), सूरत

पार्थ सोनी (10), म.प्र.

घायल (AIIMS ऋषिकेश):

दीपिका सोनी (42), राजस्थान

हेमलता सोनी (45), राजस्थान

ईश्वर सोनी (46), सूरत

सुमित कुमार (चालक)

लापता यात्री:

रवि भवसार, मौली सोनी, ललित कुमार सोनी, संजय सोनी, मयूरी, चेतना सोनी, चेष्ठा, रंजना अशोक, सुशीला सोनी

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है और लापता यात्रियों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *