Rishikesh-Karnprayag Rail Line- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम रहे दो मजदूरों के ऊपर मलबा गिरने एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया, बताया जा रहा है कि काम कर रहे मजदूरों के ऊपर कमजोर चट्टान (लूज राॅक) का मलबा गिरा था।
ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम चल रहा है, बुधवार सुबह आठ बजे कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर आईटीबीपी कैंप के निकट घोलतीर सुरंग में अलग-अलग जगह पर काम कर रहे थे, इस दौरान सुबह नौ बजे सुरंग में एक कमजोर चट्टान का मलबा दो मजदूरों के ऊपर गिर गया।
Rishikesh-Karnprayag Rail Line- मजदूरों की सुरक्षा इंतजाम करने की मांग
Rishikesh-Karnprayag Rail Line- अन्य मजदूरों ने श्याम लाल मरांडी (40) पुत्र बुद्धिराम निवासी धनबाग झारखंड और दीपचंद (23) पुत्र गोपाल निवासी शहडोल मध्यप्रदेश को मलबे से बाहर निकाला, उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही श्याम लाल की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल मजदूर दीपचंद का अस्पताल में उपचार किया गया।
जिला अस्पताल के सीएमएस ड़ॉ. मनोज बडौनी ने बताया कि श्याम लाल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी, जबकि दीपचंद को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल ने कार्यदायी कंपनी से मृत व घायल को उचित मुआवजा देने के साथ ही मजदूरों की सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की।
यह भी पढ़ें…