Rescue Operation- मदमहेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 तीर्थयात्रियों को किया रेस्क्यू

Rescue Operation- भारी बारिश के चलते ग्राम गौंडार के बणतोली पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बह गया था, जिससे 106 यात्री वहीं फंस गए थे, जिला प्रशासन की टीम ने मदमहेश्वर घाटी में फंसे 106 तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।

बीती देर रात हुई भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय (मोरखंडा) नदी पर पैदल पुल बह जाने से क्षेत्र से संपर्क बाधित हो गया था, सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जिलाधिकारी की निगरानी में सभी यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

मदमहेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ सौरभ गहरवार की निगरानी में हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया, मद्महेश्वर घाटी में फंसे यात्रियों के सफल रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों ने डीएम सौरभ गहरवार सहित पूरी रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।

Rescue Operation

Rescue Operation- पुलिस, SDRF और DDRF की टीम द्वारा यहां पहुंचे लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया गया, फंसे हुए यात्रियों को मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 किमी नीचे नानू नामक स्थान पर तैयार किए गए अस्थायी हेलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है,जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है।

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जहां पर भी लोग फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है, भारी बारिश से जगह-जगह हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, संबंधित अधिकारियों को जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें…

राशन कार्ड धारकों को सरकार की सौगात, मुफ्त मिलेगा आयोडीन युक्त नमक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *