Milam Village- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के मिलम पहुंचे, जहां उन्होंने चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ जलपान किया और उनकी देशभक्ति की सराहना की।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचकर आदि कैलाश, गुंजी और ज्योलिंगकांग जैसे क्षेत्रों का दौरा किया, उनके आगमन से न केवल स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ा, बल्कि सीमा पर तैनात जवानों का हौसला भी ऊंचा हुआ है।

Milam Village- इसके बाद मुख्यमंत्री देवसिंह मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारिता मेले का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि सीमांत जिलों में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिस तरह प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद आदि कैलाश क्षेत्र ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई, उसी तरह मिलम को भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।