Landour Trip- देवदार-चीड़ के जंगलों के बीच बसा है, ये छोटा-सा हिल स्टेशन

Landour Trip- मसूरी के पास ही एक छोटा-सा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लंढौर है, जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. प्रकृति प्रेमियों और नेचर को करीब से देखने के इच्छुक सैलानियों के लिए यह जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है।

मसूरी के पास ही एक छोटा-सा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लंढौर है, जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. प्रकृति प्रेमियों और नेचर को करीब से देखने के इच्छुक सैलानियों के लिए यह जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है।

मसूरी के पास ही एक छोटा-सा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लंढौर है, जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. प्रकृति प्रेमियों और नेचर को करीब से देखने के इच्छुक सैलानियों के लिए यह जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है।

Landour

Landour Trip- यह मसूरी और लंढौर का सबसे ऊंचा शिखर है. जहां से पर्यटक हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गंगोत्री के पहाड़ों के अद्भुत नजारों को देख सकता है. मसूरी से लाल टिब्बा की दूरी करीब 8 किलोमीटर है।

लंढौर में सैलानी लंढौर क्लॉक टावर देख सकते हैं. यहां सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. यह यहां का एक लैंडमार्क है. यह क्लॉक टावर साल 1930 में उग्र सिंह वर्मा ने स्थापित की थी. यह जगह प्रदर्शनकारियों के धरने के लिए भी प्रसिद्ध है. मसूरी हिल स्टेशन से लंढौर की दूरी सिर्फ 6 किलोमीटर है।

आप किसी भी स्टेट से आसानी से लंढौर जा सकते हैं और इसके साथ ही मसूरी भी घूम सकते हैं. यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन करीब 60 किमी की दूरी पर देहरादून में स्थित है. इसी तरह अगर आप हवाई जहाज से आ रहे हैं तो आपको जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें…

Navya Pandey- उत्तराखंड की वन दरोगा ने विदेश में बढ़ाया मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *