Kanwar Mela 2025- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की, बैठक में प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, और सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हिंसा या दुर्घटना को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए उन्होंने अधिकारियों से बीते वर्षों की घटनाओं का विश्लेषण कर, उनसे सबक लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।
Kanwar Mela 2025- मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि:
- शिविर संचालकों, होटल/धर्मशालाओं में ठहरने वाले श्रद्धालुओं और कार्यरत वॉलंटियर्स का पूरी तरह से सत्यापन किया जाए।
- सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी, ड्रोन, एक्स-रे स्कैनर, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए।
- जलजनित बीमारियों की रोकथाम, शुद्ध पेयजल और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की निगरानी पर विशेष फोकस हो।
- अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए।
- महिला श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए महिला घाटों और धर्मशालाओं में विशेष पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
Kanwar Mela 2025- कांवड़ मेला को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशसाथ ही, मुख्यमंत्री ने लाठी, डंडे, नुकीली वस्तुओं के प्रयोग और यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थों, शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक सुधार करवाने को भी कहा।
कांवड़ यात्रा में “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी पब्लिक अनाउंसमेंट, होर्डिंग, पेम्फलेट और सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाए, जिससे श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके।
Kanwar Mela 2025- बैठक में गृह सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के आयुक्त, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…