Dhyan Gufa Kedarnath- अमेरिका की सिमोना बनी पहली साधक, दो दिनों तक ध्यान गुफा में की साधना

Dhyan Gufa Kedarnath- बाबा केदार के धाम में आजकल भक्तों का तांता लगा हुआ है, दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आकर भगवान केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं और कुछ शव भक्त यहाँ साधना के लिए पहुँच रहे हैं।

अमेरिका की सिमोना स्टेंस गौरीकुंड से पैदल चलकर 16 किमी की दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचीं और अपराह्न के बाद वे ध्यान गुफा में साधना करने चली गईं।

कपाट खुलने के बाद से चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है और सभी धामों में चारों ओर भक्ति और आस्था का माहौल है। इस पवित्र स्थल पर आकर भक्तगण अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं और भगवान केदारनाथ से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Dhyan Gufa Kedarnath-  केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में इस सीजन की पहली साधक अमेरिका की सिमोना स्टेंस हैं पिछले छह वर्षों में वह ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिव भक्त भी बनी है, इन्होने दो दिन तक ध्यान गुफा में साधना की।

अमेरिका की सिमोना स्टेंस सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंची और फिर वे अपराह्न के बाद ध्यान गुफा में चली गई उन्होंने यहाँ साधना करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी, दो दिन तक साधना करने के बाद जब वे बाहर आई तो वे काफी खुश थी ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए

उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचकर मानसिक शांति मिलती है, केदारनाथ आकर वह स्वयं को धन्य मान रही है। जीएमवीएन के गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि सिमोना स्टेंस इस वर्ष की पहली साधक हैं जिन्होंने ध्यान गुफा में साधना की है और ध्यान गुफा के लिए जून माह तक की बुकिंग मिल चुकी हैं।

Dhyan Gufa Kedarnath-  वर्ष 2018 में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य करने वाली संस्था नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने मंदिर से लगभग डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर ध्यान गुफा का निर्माण किया था  पिछले छह वर्षों में ध्यान गुफा में पीएम सहित देश के विभिन्न राज्यों के कई साधक यात्रा के दुराण में साधना कर चुके हैं।

ध्यान गुफा में पहुंचने वाले साधकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं यहाँ उपलब्ध हैं यदि आप भी यहाँ ध्यान लगाकर शिव जी की भक्ति में साधना करना चाहते हो तो आप नीचे दी गई वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करके अपना पंजीकरण करवा सकते हो

यह भी पढ़ें…

Navya Pandey- उत्तराखंड की वन दरोगा ने विदेश में बढ़ाया मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *