CM Dhami News- बैंक ऋण प्रक्रियाएं हों सरल, हर जिले में लगे जनकल्याण शिविर

CM Dhami News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को सहज रूप से मिलना चाहिए उन्होंने बैंकिंग प्रक्रियाओं को और अधिक सरल और सुगम बनाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि ऋण देने, बीमा क्लेम और अन्य लाभकारी योजनाओं की जटिलताओं को कम किया जाए।

मुख्यमंत्री ने ऋण-जमा अनुपात को 60 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा, वर्तमान में यह अनुपात 54.26 प्रतिशत है। उन्होंने पर्वतीय जनपदों टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी और बागेश्वर पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि यहां के लोगों को भी वित्तीय समावेशन का पूरा लाभ मिल सके।

धामी ने अक्टूबर में सभी जनपदों में संयुक्त शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए, जिनमें विभिन्न विभागों और बैंकों की भागीदारी हो और एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

CM Dhami News- बैठक में सामने आई प्रमुख उपलब्धियाँ:

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उत्तराखंड में प्रति लाख 48,000 लोग कवर हुए, जो राष्ट्रीय औसत 40,000 से अधिक है।
  • मुद्रा योजना में औसत ऋण वितरण ₹93,900 रहा, जबकि राष्ट्रीय औसत ₹62,686 है।
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक 39 लाख खाते खोले जा चुके हैं- पर्वतीय राज्यों में सर्वाधिक।
  • अग्रिमों में 10.26% और जमाओं में 9.09% की वृद्धि दर्ज की गई।
  • वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं में लगातार बेहतरीन प्रगति हुई।
  • कुल 6.10 लाख किसानों ने KCC का लाभ लिया, जिनमें 67% छोटे और सीमांत किसान हैं।
  • 70.23% स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंक हो चुका है।
  • बीते 3 वर्षों में SHG की संख्या में 21% की वृद्धि हुई है।

CM Dhami News- बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव दिलीप जावलकर, नितेश कुमार झा, राधिका झा, श्रीधर बाबू अदांकी, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *