Chardham Yatra 2024- चारधाम यात्रा से पहले दुरुस्त हो जाए सभी व्यवस्थाएं- सीएम धामी

Chardham Yatra 2024- अगले महीने शुरू होने वाली चार धाम की यात्राओं के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद संवेदनशील हैं। यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां को समय रहते पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Chardham Yatra 2024- तैयारियों को लेकर की जाए साप्ताहिक समीक्षा बैठक

बुजुर्गों और महिला श्रद्धालुओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा।चार धाम यात्रा में विशेष तौर पर किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए इसको लेकर धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की चारधाम यात्रा देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था के प्रमुख केन्द्र हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि का अच्छा संदेश देश और दुनिया तक जाए।

Chardham Yatra 2024- सभी यात्रा मार्गों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए

Chardham Yatra 2024- उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और लोगों की आवाजाही से यात्रा मार्ग पर भी दबाव पड़ेगा जिसको देखते हुए साफ सफाई की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती हो जाता है यात्रा मार्ग सभी साफ रहे इसके लिए सीएम धामी ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन के लिए चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए घोड़ा और खच्चर चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए तथा सभी का पुलिस और आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जो भी घोड़े और खच्चर चारधाम यात्रा में लगाए जाएं उनका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही पंजीकरण किया जाए। घोड़े और खच्चरों के लिए गर्म पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए यात्रा के लिए इस्तेमाल कर जा रहे इन खतरों के स्वास्थ्य के प्रति भी सीएम धामी संवेदनशील नजर आए।

यह भी पढ़ें…

चारधाम यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन लगा रहा ईवी चार्जिंग स्टेशन : सतपाल महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *