Char Dham Route Blocked- उत्तराखंड में फिर बरपा मानसून का कहर, चारधाम मार्ग अवरुद्ध, 59 सड़कें बंद

Char Dham Route Blocked- उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, सोमवार सुबह से जारी लगातार भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों को विशेष रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है।

बारिश के चलते यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन और भारी मलबा गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं। यमुनोत्री हाईवे पर रानाचट्टी, स्यानाचट्टी और पाली गाड़ क्षेत्र में मलबा जमा हो गया है, वहीं गंगोत्री मार्ग पर डबरानी के पास बड़ी चट्टानों के कारण यातायात पूरी तरह बाधित है।

पूरे राज्य में अब तक कुल 59 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 36 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। पिथौरागढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख और धारचूला-तवाघाट हाईवे सहित 19 मार्ग बाधित हैं। जौलजीबी-मुनस्यारी और थल-मुनस्यारी जैसे प्रमुख मार्गों पर भी भारी पत्थर गिरने से आवागमन रुका हुआ है।

देहरादून में 5, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी में 5, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 1 और उत्तरकाशी में 11 सड़कें मलबा और भूस्खलन की चपेट में हैं।

Char Dham Route Blocked- मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने चेतावनी दी है कि 5 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। प्रशासन की ओर से राहत व पुनः मार्ग खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *