Tourist Rescue- उत्तराखंड के नीलकंठ पर्वत ट्रैक पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी 18 वर्षीय पर्यटक आर्यन सिंह की तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 ने उसकी जान बचाई।
ट्रैकिंग के दौरान सोमवार सुबह आर्यन बेस कैंप के पास रास्ता भटक गया और ऊंचाई के कारण उसकी सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई। स्थिति गंभीर होती देख उसने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही बदरीनाथ थाना पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
हेड कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल सरदार और एसडीआरएफ के जवानों ने कठिन ट्रैक पार करते हुए आर्यन को खोज निकाला। टीम ने मौके पर ही पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से उसकी हालत स्थिर की और फिर सुरक्षित रूप से थाना बदरीनाथ पहुंचाया।
Tourist Rescue- पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि आर्यन अब पूरी तरह सुरक्षित है उन्होंने सभी ट्रैकिंग प्रेमियों से अपील की है कि पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों में ट्रैक पर निकलने से पहले मेडिकल किट, सुरक्षा उपकरण और स्थानीय गाइड की सहायता अवश्य लें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की हानि से बचा जा सके।