Garhwal Transport Strike- टैक्स छूट और फिटनेस सेंटर की मांग, पूरे गढ़वाल में यातायात ठप

Garhwal Transport Strike- गढ़वाल मंडल में बुधवार को परिवहन महासंघ के आह्वान पर ट्रांसपोर्टरों ने एक दिवसीय चक्का जाम किया, देहरादून से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक यूनियनों ने आंदोलन को पूरा समर्थन दिया। ऋषिकेश, नई टिहरी, श्रीनगर, चंबा और अन्य जगहों पर जीप, टैक्सी, बस और ट्रकों का संचालन पूरी तरह ठप रहा, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में व्यावसायिक वाहनों पर दो साल के टैक्स की छूट, हर साल टैक्स में पाँच प्रतिशत बढ़ोतरी का नियम समाप्त करने, और ऋषिकेश आरटीओ में बंद फिटनेस सेंटर को जल्द शुरू करने जैसी माँगें शामिल हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि चारधाम यात्रा कमजोर रहने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही।

Garhwal Transport Strike- नई टिहरी में बस अड्डे और टैक्सी स्टैंड सूने नजर आए, यदि कोई डग्गामार वाहन चलने की कोशिश करता तो यूनियन के सदस्य उसे रोक देते। कर्णभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन मोहन नवानी ने कहा कि हड़ताल का निर्णय उन्होंने चालकों पर छोड़ा है, जबकि जय माँ जिलासू चंडीका टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंडारी ने आंदोलन को पूरा समर्थन दिया।

टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (टीजीएमओ) कार्यालय में हुई बैठक में ट्रक, बस, विक्रम, ई-रिक्शा और टैक्सी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सरकार से ठोस समाधान की माँग की। टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि परिवहन सचिव ने सोमवार को हुई बैठक में मांगों को मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ।

ट्रांसपोर्टर गजेंद्र नेगी और भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि पिछले वर्ष ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने को लेकर आंदोलन के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कारण पूरे गढ़वाल मंडल में चक्का जाम करना पड़ा।

Garhwal Transport Strike- सरकारी पक्ष से स्थिति को संभालने के लिए एआरटीओ (प्रशासन) रावत सिंह कटारिया और एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत टीजीएमओ कार्यालय पहुँचीं। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों को भरोसा दिलाया कि मुख्यालय स्तर पर उनकी 10 सूत्रीय मांगों में से लगभग 80% पर जल्द समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *