Live in Partner Murder- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।
प्रदीप नामक युवक और मृतका की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी, जहां से उनके बीच प्रेम संबंध की शुरुआत हुई, माता-पिता के देहांत के बाद युवती ने प्रदीप के साथ हरिद्वार आकर वर्ष 2021 में लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था।
Live in Partner Murder- अलगाव बना हत्या की वजह
हाल के कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं, युवती ने प्रदीप से संपर्क सीमित कर दिया था और अपने जीवन में नए सिरे से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, प्रदीप इस बदले व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान था और उसे युवती की किसी अन्य व्यक्ति से नजदीकी होने का संदेह था।
घटना के दिन प्रदीप ने युवती को बातचीत के लिए बुलाया और पुनः साथ रहने का प्रस्ताव दिया, जब युवती ने इंकार किया, तो प्रदीप ने पहले से लाए चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला और हिरासत में ले लिया, पूछताछ के दौरान प्रदीप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Live in Partner Murder- एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें…