Women’s Cricket Trophy- देहरादून में हुआ चैलेंजर्स मल्टी डे वुमेंस क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज

Women’s Cricket Trophy- बीते रोज देहरादून में बीसीसीआई का बड़ा इवेंट शुरू हुआ, देहरादून में बीसीसीआई सीनियर चैलेंजर्स मल्टी डे वुमेन ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड को मिली है, 25 मार्च से शुरू होने वाले आयोजन में पहली बार इस सीरीज में महिला खिलाड़ी भी पुरुषों की तरह रेड बॉल से क्रिकेट खेलेंगी।

CAU के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि अब तक BCCI रेड बॉल क्रिकेट सिर्फ पुरुषों के लिए आयोजित करता था हालांकि, पहले महिलाओं के लिए कुछ घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट हुए थे, लेकिन उन्हें बंद कर दिया गया था।

Women’s Cricket Trophy- अब बोर्ड ने महिलाओं के लिए मल्टी डे फॉर्मेट को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, टूर्नामेंट के मैच 25 मार्च से 8 अप्रैल तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून में खेले जाएंगे।

इस क्रिकेट सीरिज में सीनियर्स वुमेन मल्टी डे ट्रॉफी में ए, बी, सी और डी चार टीमें प्रतिभाग करेंगी, ए और बी टीम का मैच क्रिकेट स्टेडियम में होगा तो, इसी दिन सी और डी का मैच अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। एक मैच तीन दिन तक चलेगा, इस प्रकार 31 मार्च से 2 अप्रैल और 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक दो- दो मैच खेले जाएगे।

Women’s Cricket Trophy- इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई दिग्गज खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी, जिनमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर और श्रेयंका पाटिल जैसे बड़े नाम शामिल हैं, यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेटर्स के लिए लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा, जिससे भारत के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *