Weather Update- उत्तराखंड के मौसम में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है जबकि देहरादून समेत पौड़ी और नैनीताल जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह हवा तेज गति से चलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, यह बारिश प्रदेश के उन हिस्सों में राहत देने का काम करेगी जहां इन दिनों अत्यधिक गर्मी का सामना किया जा रहा था, इन क्षेत्रों में मौसम में बदलाव से वातावरण में ताजगी आएगी, जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस करेंगे।
Weather Update- मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि झोंकेदार हवाएं और हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी लेकिन आगामी दिनों में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम बदलता रहेगा, जिससे कई जिलों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें…