Viral Indian Marriage- एक दूल्हा, 4 दुल्हन, बारी-बारी से सबके मांग में भरा चुटकी-चुटकी सिंदूर

Viral Indian Marriage- शादी सात जन्मों का साथ होता है. लोग अपनी बेटियों के लिए ऐसे किसी शख्स की तलाश करते हैं, जिसके साथ उसका ये जीवन खुशी-खुशी गुजर सके. एक मंडप में एक दुल्हन होती है, जिसके साथ दूल्हा 7 वचन लेता है. लेकिन क्या कोई अपनी बेटी की शादी ऐसे शख्स से करवा सकता है, जो एक साथ 4 दुल्हनों की मांग भरना चाहता है?

शायद नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी होगी. इस फोटो में दूल्हा एक के बाद एक 4 दुल्हनों की मांग में चुटकी-चुटकी सिंदूर भर देता है.

हालांकि, पहली और तीसरी दुल्हन को देखकर लोग हैरान हो गए, क्योंकि वो कोई लड़की नहीं, बल्कि लड़का लग रहा है. कई लोगों ने इनके रिश्ते पर भी सवाल उठाए, तो कइयों ने कहा कि शादी का मजाक बनाकर रख दिया है.

Viral Indian Marriage- ये सबकुछ मंदिर के अंदर हो रहा है, जहां पर चारों दुल्हनें एक साथ बैठी हुई हैं. मुस्कुराता हुआ दूल्हा चुटकी-चुटकी सिंदूर उठाता है और उन सभी के मांग में भर देता है. लेकिन ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि ये फोटो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. इस फोटो को 25 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं ढाई हजार कमेंट्स भी आए हैं. जबकि फोटो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं.

Viral Indian Marriage- शुभम नाम के शख्स ने लिखा है कि इन लोगों ने शादी का मजाक बनाकर रख दिया है. आलिया ने लिखा है कि सभी दुल्हनों को मिलकर ऐसे दूल्हे का गला दबा देना चाहिए. फिर प्यार अमर हो जाएगा. तो नीतीश नाम के शख्स ने लिखा है कि जहर खाने के लिए कोई पैसे दे दो यार. वहीं, एक अन्य यूजर तीसरी वाली को देख हैरान हो गया,

यह भी पढ़ें…

देवभूमि में देह व्यापार- शातिर तान्या गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *