Uttarkashi Disaster- धराली में प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। यह वितरण गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।
गत 5 अगस्त को उत्तरकाशी एवं पौड़ी जनपदों में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने व्यापक तबाही मचाई थी। भारी बारिश, भूस्खलन और मलबे के प्रवाह से कई घर पूरी तरह नष्ट हो गए, बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ और प्रभावित परिवारों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के तुरंत बाद स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज धराली में 98 परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
Uttarkashi Disaster- मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राहत प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है। भवनों, आवासों, होमस्टे, पशुधन और बागानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो सात दिनों में रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर व्यापक राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार होगा।

उन्होंने कहा, “आपदा प्रभावित लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस कठिन समय में मैं और प्रदेश सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य प्राथमिकता के साथ होंगे, ताकि प्रभावित जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।”
Uttarkashi Disaster- इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे और उन्होंने सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।
यह भी पढ़ें…