Uttarakhand Zila Panchayat- उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत 14 अगस्त को एक ही दिन में मतदान और मतगणना कराई जाएगी। इसी के साथ 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 11 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 14 अगस्त को सुबह मतदान शुरू होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी।
Uttarakhand Zila Panchayat- ये चुनाव उन जिलों में हो रहे हैं जहां जिला पंचायत अध्यक्ष या ब्लॉक प्रमुख के पद खाली हैं या उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिन जिलों में आचार संहिता लागू हुई है, वे हैं:
देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा।
चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आयोग ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराएं। सभी उम्मीदवारों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
स्थानीय राजनीति में इन चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे जिला और ब्लॉक स्तर पर सत्ता संतुलन पर असर पड़ सकता है। संभावित उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं।
Uttarakhand Zila Panchayat- राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।
यह भी पढ़ें…