Uttarakhand Weather- प्रदेश के छह जिलों में छह और सात जनवरी को मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने सूचना जारी की है, उत्ताराखंड में आजकल मौसम अक्सर मौसम बदल रहा है, सुबह और शाम को हल्का कोहरा छा रहा है, वहीं पाला भी हो रहा है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है वहीं, दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है।
राजधानी दून से लेकर कई मैदानी इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में बादल छाए हैं, ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है, शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
Uttarakhand Weather- छह और सात को बदलेगा मौसम
Uttarakhand Weather- प्रदेश के छह जिलों में छह और सात जनवरी को मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने सूचना जारी की है, छह जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि सात जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में मेघ के बरसने की उम्मीद है।
मौसम वैज्ञानिकों के देहरादून में फिलहाल मौसम शुष्क करने के साथ ही कोहरे छाए रहने की संभावना है, बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें…