Uttarakhand Weather- उत्तराखंड में इस साल मई-जून की बारिश और बर्फबारी ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी, लेकिन जब भी आसमान साफ़ हुआ, गर्मी ने अपना पूरा असर दिखाया। अब मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में मानसून इस बार छह दिन पहले दस्तक दे सकता है। हालांकि, मानसून की दस्तक से ठीक पहले गर्मी ने फिर से लोगों को बेहाल कर दिया है।
मंगलवार को प्रदेश भर में तेज धूप और लू ने गर्मी का अहसास बढ़ा दिया। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। यह इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली।
राज्य के बाकी इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
Uttarakhand Weather- मानसून की जल्द आमद और बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मानसून 11 जून से प्रदेश के कुछ इलाकों में प्रवेश कर सकता है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि इस बार पूरे मॉनसून सीजन के दौरान उत्तराखंड में सामान्य से करीब छह प्रतिशत अधिक वर्षा हो सकती है।
Uttarakhand Weather- 16 जून तक रह सकता है अस्थिर मौसम
आने वाले दिनों में यानी 16 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासतौर पर पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वालों को।
यह भी पढ़ें…