Uttarakhand Silver Jubilee- उत्तराखंड @25, 25 साल का सफर, नई उड़ान की तैयारी

Uttarakhand Silver Jubilee- राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जो इस बार खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है, विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं,यह सत्र उत्तराखंड के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा, विधानसभा परिसर को रजत जयंती समारोह की थीम पर सजाया जा रहा है, सत्र में उत्तराखंड के विकास की दिशा, आने वाले वर्षों की योजनाओं और राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने को लेकर गहन मंथन किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि सभी विधायकों को राज्य की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर बोलने का अवसर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सत्र से निकलने वाला मंथन राज्य की भविष्य की नीतियों का आधार बनेगा।

Uttarakhand Silver Jubilee- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संभावित विशेष संबोधन को लेकर भी विधानसभा स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, यह सत्र उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा का साक्षी बनेगा और भविष्य के लिए नई दिशा तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *