Uttarakhand Police- उत्तराखंड पुलिस की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई सफल

Uttarakhand Police- उत्तराखंड पुलिस ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई करते हुए ऐसा कारनामा किया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पहली बार राज्य की पुलिस ने किसी फरार आरोपी को विदेशी धरती दुबई से पकड़कर भारत लाने में सफलता हासिल की है। यह मिशन न सिर्फ पुलिस की क्षमता और साहस का प्रमाण है, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश देता है कि अब अपराधी विदेश भागकर भी बच नहीं सकते।

इस पूरी कार्रवाई का केंद्र था जगदीश पुनेठा, जो करोड़ों रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी और फाइनेंशियल स्कैम में नामजद है। पुनेठा वर्ष 2021 में वर्क परमिट लेकर दुबई भाग गया था और वहां जाकर कपड़ों का कारोबार करने लगा। लेकिन उसका पासपोर्ट 26 नवंबर को एक्सपायर होने वाला था—यानी उसके पास अब आत्मसमर्पण के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस बीच सीबीसीआईडी की कोशिशों से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका था।

Uttarakhand Police- सितंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई पुलिस ने पुनेठा को गिरफ्तार किया और इसकी आधिकारिक सूचना भारत को भेजी। सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई। डीजीपी दीपम सेठ ने शासन और विदेश मंत्रालय से समन्वय कर आरोपी को वापस लाने की प्रक्रिया तेज की। लगभग एक महीने चली कूटनीतिक और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें शामिल थे:

  • मनोज कुमार ठाकुर (अपर पुलिस अधीक्षक, CBCID- टीम लीडर)
  • ललित मोहन जोशी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़)
  • सतीश कुमार शर्मा (निरीक्षक, ANTF पिथौरागढ़)

Uttarakhand Police- इन अधिकारियों के लिए विशेष पासपोर्ट जारी किए गए और टीम सीधे दुबई रवाना हुई। शुक्रवार को आरोपी को सफलतापूर्वक भारत लाकर उत्तराखंड पुलिस के हवाले किया गया।

डीजीपी दीपम सेठ ने इस मिशन को उत्तराखंड पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीम को सराहा और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कार्रवाइयां बेहद चुनौतीपूर्ण होती हैंक्योंकि इसमें विदेशी कानून, कूटनीति और सुरक्षा प्रोटोकॉल को समझना पड़ता है। यह ऑपरेशन साबित करता है कि उत्तराखंड पुलिस अब ग्लोबल लेवल पर भी ऐसे जटिल मिशन अंजाम देने में सक्षम है।

Uttarakhand Police- सीबीसीआईडी की जांच में सामने आया है कि पुनेठा और उसके साथियों ने लगभग 15.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और 2.22 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की। उनके खिलाफ तीन धोखाधड़ी के मुकदमे और एक गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *