Uttarakhand Panchayat Chunav- प्रदेश में जारी मानसून के बीच जहां कई जगहों पर सड़कों के बंद होने और नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना मांगी गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।
प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई और दूसरे चरण का चुनाव 28 जुलाई को प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग लगातार मौसम विभाग से अपडेट ले रहा है।
आयुक्त ने कहा कि यदि सड़कों के टूटने या पहुंच में दिक्कत आने वाली स्थिति बनती है, तो हेलिकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। इस संदर्भ में सभी डीएम सात जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोग को अपनी कार्ययोजना और ज़रूरतें बताएंगे।
Uttarakhand Panchayat Chunav- आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दो हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय में रखे हैं, जिन्हें ज़रूरत पड़ने पर चुनावी ड्यूटी में भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…