Uttarakhand Panchayat Chunav- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही राज्य के 10 जिलों के 49 विकासखंडों में मतदाता लोकतंत्र की नींव मजबूत करने पहुंच रहे हैं, कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी ब्लॉकों में 337 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है सात जोनल और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, पौड़ी में बारिश के बावजूद मतदान जारी है, सात ब्लॉकों में लोगों की भागीदारी सुबह से ही दिख रही है, हर बूथ पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav- संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह है, राज्य निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत पहले चरण (68%) के समान ही रहेगा।
यह भी पढ़ें…