Uttarakhand Panchayat Chunav- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर मौसम की मार पड़ती दिख रही है। राज्य में जारी भारी बारिश और बदलते मौसम ने चुनाव आयोग की चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मौसम की वजह से अगर किसी मतदान केंद्र पर वोटिंग नहीं हो पाती, तो वहां दोबारा मतदान कराया जाएगा।
आयोग के अनुसार, पहले चरण में 24 जुलाई को प्रस्तावित मतदान यदि किसी केंद्र पर बाधित होता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। वहीं यदि 28 जुलाई को भी मतदान संभव नहीं हो पाता, तो तीसरी तारीख के तौर पर 30 जुलाई निर्धारित की गई है। यह निर्णय मतदाताओं की सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लगातार तीन बैठकें करने के बाद अचानक राज्य आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बारिश, भूस्खलन और अन्य आपदा स्थितियों की जानकारी ली।
Uttarakhand Panchayat Chunav- मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और राहत व बचाव कार्यों में तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए, क्योंकि जन सुरक्षा सर्वोपरि है।
यह भी पढ़ें…