Uttarakhand Panchayat Chunav Results- 1 वोट से हार, टॉस से बना प्रधान! ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा होगा

Uttarakhand Panchayat Chunav Results- उत्तराखंड में दो चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। देहरादून जनपद की 409 ग्राम पंचायतों में से 300 से अधिक के नतीजे अब तक घोषित हो चुके हैं। मतगणना का कार्य तेजी से जारी है और कुछ ब्लॉकों में यह पूरी भी हो चुकी है।

रायपुर और चकराता ब्लॉक में मतगणना पूरी

रायपुर ब्लॉक की सभी 40 ग्राम पंचायतों और चकराता की 117 पंचायतों की मतगणना पूरी हो चुकी है। रायपुर की अस्थल और द्वारा जिला पंचायत सीटों के परिणाम भी आ चुके हैं। वहीं चकराता की छह जिला पंचायत सीटों पर गिनती पूरी होने के बावजूद अंतिम आधिकारिक घोषणा रात तक लंबित रही।

कालसी और डोईवाला में अंतिम चरण की मतगणना

कालसी ब्लॉक की 88 पंचायतों में से 85 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और बाकी तीन की गिनती अंतिम दौर में है। डोईवाला की 40 ग्राम पंचायतों में से लगभग 20 के नतीजे आए हैं। विकासनगर में 50 पंचायतों में से 29 के परिणाम घोषित हुए हैं और सहसपुर में 53 में से 29 के नतीजे सामने आ चुके हैं।

Uttarakhand Panchayat Chunav Results- टाई और बेहद करीबी मुकाबलों ने बढ़ाई उत्सुकता

प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कहीं एक-दो वोट से हार-जीत का फैसला हुआ, तो कुछ सीटों पर बराबरी होने पर टॉस से विजेता चुना गया। इससे चुनावी परिणामों को लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है।

इस बार महिलाओं और युवाओं ने पंचायत चुनावों में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कई युवा चेहरे जीत दर्ज कर स्थानीय राजनीति में नया जोश और दृष्टिकोण लाने को तैयार हैं।

Uttarakhand Panchayat Chunav Results- राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, शेष पंचायतों के परिणाम शुक्रवार दोपहर तक घोषित कर दिए जाएंगे। सभी नतीजे secresult.uk.gov.in पर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *