Uttarakhand Panchayat Chunav- पहले चरण की तैयारियां पूरी, 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

Uttarakhand Panchayat Chunav- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में 4679 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 5823 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इनमें से 1531 स्थानों को संवेदनशील और 533 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 18,000 से अधिक पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

Uttarakhand Panchayat Chunav- डीजीपी ने की सुरक्षा समीक्षा

Uttarakhand Panchayat Chunav- मंगलवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में है, इसलिए हरिद्वार और आसपास तैनात पुलिस बल को समय से चुनाव ड्यूटी स्थल पर भेजा जाए।

डीजीपी ने आचार संहिता के कड़ाई से पालन की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चुनाव बहिष्कार की सूचना वाले क्षेत्रों में त्वरित समाधान निकालने और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा।

डीजीपी सेठ ने आदेश दिए कि अति संवेदनशील मतदान स्थलों का निरीक्षण स्वयं जिला पुलिस प्रमुख करें और हर स्थिति पर नियमित निगरानी रखें। बैठक में आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे (चुनाव नोडल अधिकारी), आईजी इंटेलिजेंस करन सिंह नगन्याल, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी शामिल रहे।

Uttarakhand Panchayat Chunav- अब तक की कार्रवाई

  • चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक:
  • 21,000 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद
  • 145 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
  • लगभग ₹13.70 करोड़ की अवैध सामग्री पकड़ी गई
  • 20,288 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई
  • 7682 को किया गया मुचलका पाबंद

राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन मिलकर पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *