Uttarakhand Nikay Chunav- पिथौरागढ़ जिले के छह निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 44 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हुई, बेरीनाग में सभासद के दो दावेदारों को दो से अधिक बच्चे होने पर मैदान से बाहर होना पड़ा है, वहीं धारचूला में महिला सीट पर अध्यक्ष के लिए दावेदारी करने वाले पुरुष दावेदार जबकि जाति प्रमाणपत्र जमा न करने पर एक महिला दावेदार का नामांकन रद्द हुआ है, गंगोलीहाट में भी अध्यक्ष पद के एक दावेदार का पर्चा रद्द हुआ है, बुधवार को दूसरे दिन निकाय चुनाव के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई।
- धारचूला में अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए, यहां इस पद के लिए महिला सीट पर दावेदारी करने वाले विरेंद्र सिंह और जाति प्रमाणपत्र जमा न करने वाली सरस्वती देवी का नामांकन रद्द किया गया।
- वहीं बेरीनाग में अध्यक्ष पद के लिए सभी सात नामांकन स्वीकृत हुए। सभासद पद के लिए 25 के सापेक्ष 23 नामांकन स्वीकृत हुए, वार्ड नंबर तीन और छह से दावेदार नवीन सिंह बोरा, बबीता धानक के दो से अधिक बच्चे होने पर नामांकन अस्वीकृत किया गया।
- मुनस्यारी में अध्यक्ष पद के लिए सभी छह और सभासद के लिए 28 नामांकन स्वीकृत हुए, गंगोलीहाट में अध्यक्ष पद के लिए सात दावेदारों ने नामांकन कराया, जांच में छह नामांकन सही मिले जबकि एक निर्दलीय दावेदार हरगोविंद रावल नामांकन निरस्त किया गया।
- वहीं डीडीहाट नगर पालिका में पहले ही दिन अध्यक्ष पद के लिए मिले आठ के सापेक्ष सात नामांकन स्वीकृत किए गए जबकि एक निर्दलीय दावेदार की आयु कम होने से उसका नामांकन रद्द हुआ।
Uttarakhand Nikay Chunav- पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए मिले सभी 12 नामांकन पहले दिन ही स्वीकृत हुए थे, दूसरे दिन पार्षदों के 170 के सापेक्ष 52 नामांकन पत्रों की जांच हुई, वैध ओबीसी प्रमाणपत्र जमा न करने पर शिवालया वार्ड से निर्दलीय दावेदार रजनीश वर्मा का नामांकन अस्वीकृत किया गया, पिथौरागढ़ नगर निगम के भाटकोट वार्ड में पहले ही दो से अधिक बच्चे होने से सभासद के दो दावेदारों का नामांकन रद्द हुआ है।
यह भी पढ़ें…