Uttarakhand Nikay Chunav 2024- लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, रविवार के दिन भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रत्येक निकाय में प्रत्याशियों का पैनल बनाने के लिए जल्द ही प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।
प्रत्येक निकाय के उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों का पैनल बनाने बनाने के लिए प्रभारी नियुक्ति करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है हर निकाय से प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रभारी की नियुक्ति द्वारा दो-तीन नामों का पैनल बनाने का फैसला किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्याशियों का पैनल बनाने के लिए जो प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे उसमें जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद दो से तीन नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजे जाएंगे।
Uttarakhand Nikay Chunav 2024- भट्ट ने कहा कि इस पैनल पर प्रदेश संसदीय समिति अपना विचार प्रस्तुत करेगी और उसी के आधार पर प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
महेंद्र भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और संगठन स्तर पर चुनाव की रणनीति को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।
भट्ट ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद अधिक से अधिक वोटरों को निकाय की मतदाता सूची में शामिल करने की है और इसकी जिम्मेदारी पार्टी के लोकल निकाय प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें…
Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर