Uttarakhand Monsoon- उत्तराखंड में जुलाई महीने में मानसून की चाल कमजोर रही। कुछ ज़िलों में मूसलधार बारिश हुई, तो कई हिस्सों में औसत से भी कम बूंदाबांदी हुई। राज्य में जुलाई में औसतन 349.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि सामान्य बारिश 417.8 मिमी मानी जाती है यानी 16% की कमी।
बागेश्वर में जुलाई में रिकॉर्ड 676.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य (274.2 मिमी) से 147% ज्यादा है, इसके उलट अल्मोड़ा में सिर्फ 266.4 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 3% कम है, हरिद्वार में सामान्य से 41% कम, देहरादून में 31%, और चंपावत में 44% कम वर्षा दर्ज की गई। उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल में भी 20-29% तक बारिश कम रही।
Uttarakhand Monsoon- 1 जून से अब तक पूरे राज्य में 590 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य (594 मिमी) के लगभग बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।
Uttarakhand Monsoon- जिलेवार आंकड़े (जुलाई 2025)
- जिला बारिश (मिमी) सामान्य (मिमी) अंतर (%)
- बागेश्वर 676.5 274.2 +147%
- चमोली 328.0 263.5 +24%
- चंपावत 263.5 473.8 -44%
- देहरादून 337.6 486.2 -31%
- हरिद्वार 352.6 356.6 -1%
- उत्तरकाशी 292.3 411.7 -29%
- अल्मोड़ा 266.4 274.2 -3%
जुलाई में राज्य भर में 16% कम बारिश
बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में अच्छी वर्षा
देहरादून, हरिद्वार, चंपावत में मानसून कमजोर
अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद
यह भी पढ़ें…