Uttarakhand from Train- रेलवे ने शुरू की 4 समर स्पेशल ट्रेन, अब आराम से पहुंचिए देवभूमि

Uttarakhand from Train- ग्रीष्मकाल के लिए उत्तराखंड से चार साप्ताहिक ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इनमें दून-गोरखपुर एक्सप्रेस, दून-हावड़ा एक्सप्रेस, दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, और टनकपुर से राजस्थान के दौराई (अजमेर) के लिए ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी।

रेलवे विभाग ने यात्रियों को राहत देने के लिए ग्रीष्मकाल के लिए उत्तराखंड से चार ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत देहरादून से गोरखपुर, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

साथ ही रेलवे विभाग ने टनकपुर से राजस्थान के दौराई (अजमेर) के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है।

Uttarakhand from Train- दून-गोरखपुर एक्सप्रेसदेहरादून रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे दून-गोरखपुर एक्सप्रेस (04310/04309) 23 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। यह ट्रेन देहरादून से सप्ताह में मंगलवार को और गोरखपुर से बुधवार को चलेगी।

Uttarakhand from Train- 22 अप्रैल से 01 जून तक समर स्पेशल ट्रेन 

Uttarakhand from Train

दून-हावड़ा एक्सप्रेसदेहरादून रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे दून-हावड़ा एक्सप्रेस (04312/04311) 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। ये ट्रेन देहरादून से सप्ताह में गुरुवार को और हावड़ा से शुक्रवार को चलेगी।

दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसदेहरादून रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे दून-मुजफ्फरपुर (04314/04313) 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। ये ट्रेन देहरादून से शुक्रवार को और मुजफ्फरपुर से शनिवार को चलेगी।

Uttarakhand from Train- टनकपुर-अजमेर एक्सप्रेसरेलवे ने टनकपुर से राजस्थान के दौराई (अजमेर) के लिए 22 अप्रैल से 01 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है। ये ट्रेन टनकपुर से 22 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर चलेगी।

ट्रेन टनकपुर, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली, दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम होकर राजस्थान के अजमेर दोरई पहुंचेगी। फिर दोहराई से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टनकपुर के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *