Sports University Uttarakhand- उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इस अध्यादेश को उत्तराखंड राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जहां इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि राजभवन से भी इस अध्यादेश पर जल्द मुहर लगेगी, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल है।
बता दें कि स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी के विधेयक को धामी सरकार ने अगस्त 2024 में विधानसभा के मानसून सत्र पेश किया था, वहां से मंजूरी मिलने के बाद राजभवन भेजा गया था लेकिन राज्यपाल ने कुछ सुझावों के साथ विधेयक को वापस कर दिया था।
इसके बाद सुझावों को विधेयक में शामिल करके बुधवार 11 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में रखा गया, जिस पर कैबिनेट में अपनी मुहर लगाई, अब इस संशोधित विधेयक को अध्यादेश के रूप में राजभवन भेजा जाएगा, उम्मीद है कि जल्द ही इस पर राजभवन की मुहर लग जाएगी।
Sports University Uttarakhand- वहीं, 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर भी खेल मंत्री रेखा आर्य से सवाल किया गया, उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स को लेकर के अब केवल वहीं काम होने हैं, जो DOC यानी की डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन की तरफ से सुझाए जाएंगे, इसके अलावा लगभग-लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नेशनल गेम्स की मॉनिटरिंग कर रहे है और 27 दिसंबर तक सभी कार्य ऑलमोस्ट कंप्लीट कर दिए जाएंगे, मुख्यमंत्री धामी ने नेशनल गेम्स को लेकर जो बैठक की थी, उसमें सभी विभागों के सचिव मौजूद थे, जो की एक कैबिनेट बैठक के समानांतर ही मानी जा सकती है और इस बैठक में सभी संबंधित विभागों को डायरेक्शन दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें…