Uttarakashi Cloud Brust- 20 सेकंड में तबाह धराली, 4 की मौत, 70 लापता

Uttarakashi Cloud Brust- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद धराली गांव के पास खीरगंगा क्षेत्र में बादल फटने से भीषण तबाही मच ग अचानक आए सैलाब ने गांव का मुख्य बाजार, दर्जनों मकान, होटल और दुकानें मलबे में समा दीं। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 70 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1:50 बजे अचानक आसमान से कहर बरपा और महज 20 सेकंड में पूरा क्षेत्र पानी और मलबे की चपेट में आ गया। कई लोग जान बचाने की कोशिश में भागे लेकिन कुछ को संभलने का मौका तक नहीं मिला। प्रसिद्ध कल्पकेदार मंदिर भी इस त्रासदी में बह गया।

सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। अब तक करीब 130 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। करीब 30 होटल, दुकानें और मकान पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। सेना का एक कैंप भी सैलाब की चपेट में आ गया है और कुछ जवानों के लापता होने की आशंका है। नदी किनारे बना हेलिपैड भी बह गया।

Uttarakashi Cloud Brust- हर्षिल घाटी में तीन जगहों पर बादल फटने की सूचना है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान धराली में हुआ है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों ने हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन संचार बाधित होने और सड़कों के टूटने से राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है। पूरे क्षेत्र में भय और स्तब्धता का माहौल है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *