Umatta Landslide Badrinath- बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या गंभीर होती जा रही है। पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से लगातार गिर रहे मलबे के चलते हाईवे पर बार-बार यातायात अवरुद्ध हो रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड) और प्रशासन की टीम शनिवार को क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। इसके बाद भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाएगा।
शुक्रवार को एनएचआईडीसीएल ने दो घंटे तक (शाम 4:30 से 6:30 बजे तक) वाहनों की आवाजाही रोककर मलबा हटाने का प्रयास किया, लेकिन हिल साइड पर अब भी भारी मात्रा में मलबा जमा होने से हाईवे दोबारा बंद होने की आशंका बनी हुई है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हाईवे को स्थायी रूप से सुचारु बनाए रखने के लिए एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी कुछ समय के लिए यातायात डायवर्ट किया जा सकता है, ताकि तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।
Umatta Landslide Badrinath- सबसे बड़ी चिंता उमट्टा में स्थित बदरीश होटल को लेकर है, जो भूस्खलन क्षेत्र के बिल्कुल पास आ गया है। तीन दिन पहले हुए भूस्खलन में होटल के दोनों ओर मलबा घुस चुका है। अगर पहाड़ी से कोई बड़ा बोल्डर गिरा तो होटल को भारी नुकसान हो सकता है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। यदि खतरा और बढ़ता है तो होटल में तीर्थयात्रियों को ठहराने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें…