Ujala Nagar Tension- उजाला नगर क्षेत्र में रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब उजालेश्वर मंदिर के पास पशु का कटा सिर मिलने की सूचना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई, जानकारी फैलते ही शहर के कई हिस्सों में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने लगा और हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते पीलीकोठी से उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएँ सामने आईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
रविवार रात करीब आठ बजे सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैली कि उजालेश्वर मंदिर के पास गाय के बछड़े का कटे हुए सिर का हिस्सा मिला है। मामला सामने आते ही सैकड़ों लोग मौके की ओर बढ़ने लगे। भीड़ बढ़ने के साथ नारेबाजी और हंगामे की स्थिति बनने लगी।
इससे पहले पीलीकोठी क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ प्रतिष्ठानों जैसे रेस्टोरेंट, बार्बर शॉप, टेलर और अन्य दुकानों पर तोड़फोड़ की गई। इसी बीच उजाला नगर में भी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए दुकानों में पत्थर फेंके।
Ujala Nagar Tension- पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- हंगामा बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ लगातार उग्र होती गई, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया।
- दूसरी ओर से मुस्लिम समुदाय के लोग भी एकत्र होने लगे, जिससे तनाव और बढ़ने की आशंका बन गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बरेली रोड को डायवर्ट कर दिया और मंडी बाईपास पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
- पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक महत्वपूर्ण पहलू सामने आया। फुटेज में एक कुत्ता किसी जगह से जानवर का सिर उठाकर लाते हुए दिखाई दे रहा है।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के अनुसार-
“प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कटा सिर कुत्ता कहीं से उठा कर ला रहा था। इसके बावजूद पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है।”
मामले को संज्ञान में लेकर पशु के अवशेष को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
Ujala Nagar Tension- एहतियातन सभी दुकानें बंद
शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात तक एहतियातन कई क्षेत्रों की दुकानों को बंद करा दिया। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में PAC और अतिरिक्त पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।