People inside Volcano- जब ज्वालामुखी की बात आती है तो आपको फिल्मों में देखे गए वो दृश्य याद आ जाते होंगे जब हीरो-हीरोइन खौलते लावा से भागते हुए अपनी और दूसरों की जान बचाते हैं. ज्वालामुखी (Volcano) वाकई बेहद खतरनाक होते हैं और अगर किसी सक्रिय ज्वालामुखी में इंसान या कोई जीव गिर जाए, तो पलक झपकते ही वह राख बन जाएगा. पर सोचिए अगर इंसान आसानी से किसी ज्वालामुखी के अंदर घूमने जा सके तो? ऐसा वाकई हो सकता है. मेक्सिको में एक ज्वालामुखी है जिसके अंदर लोग घूमने जाते हैं. इसके अंदर जाने से इंसान की जान पर कोई खतरा नहीं होता।
People inside Volcano- एम्यूजिंग प्लेनेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको के पुएब्ला शहर में ला लिब्रेटेड नाम का एक मोहल्ला है. यहां Cuexcomate नाम का एक ज्वालामुखी (Volcano) है, जिसे सदियों तक लोग दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी माना करते थे. पर असल में ये एक ज्वालामुखी नहीं है. ये सिलिका और कैल्शियम कंपाउंड से बना एक पहाड़ नुमा स्ट्रक्चर है. लोगों का अंदाजा है कि साल 1064 में जब मेक्सिको का एक सक्रिय ज्वालामुखी फूटा होगा, तो उसके फटने से यहां पर ये पदार्थ बाहर निकले और मुहाने पर जम गए.
आखिरी बार ये ज्वालामुखी (Volcano) 1600 के साल में फूटा
वैज्ञानिकों का मानना है कि ये एक गीजर रहा होगा जिसे गर्म पानी का प्राकृतिक स्रोत माना जाता है. एक वेबसाइट के अनुसार आखिरी बार ये ज्वालामुखी 1600 के साल में फूटा होगा, तब से ये निष्क्रिय हो चुका है. अब ये ज्वालामुखी (Volcano) 43 फीट ऊंचा हो चुका है और 75 फीट फैला हुआ है. अंदर खोखला है तो उसमें 23 फीट का मुहाना है, जिसमें लोहे की सीढ़ियां लगी हुई है. यहां काफी टूरिस्ट आते हैं और अंदर से इसके देखने का आनंद लेते हैं.
1970 में इस ज्वालामुखी (Volcano) के बाहर एक बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखी जानकारी 1585 के दौर की बताई जाती है. उसपर लिखा है कि अंदर बदबूदार पानी भरा हुआ है. उस दौर में लोग यहां इंसान की बलि चढ़ाया करते थे और जो लोग आत्महत्या कर देते थे, उनकी लाशों को यहां फेंक दिया जाता था. इस शहर में अब ये पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है.