Teachers in Kumaon- कुमाऊं मंडल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट से जूझ रही है। प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक शिक्षक न होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मंडल के छह जिलों में एलटी और प्रवक्ता स्तर के 5041 पद रिक्त हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
कई स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी भयावह है, जहां कई स्कूल सिर्फ एकल शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। अभिभावक चिंतित हैं और छात्र दिशा-हीन हो रहे हैं। कहीं स्कूल बंद होने के कगार पर हैं तो कहीं बच्चों की उपस्थिति बेहद कम हो गई है।
Teachers in Kumaon- जिलेवार रिक्त पद
- नैनीताल – 480
- अल्मोड़ा – 1158
- बागेश्वर – 545
- पिथौरागढ़ – 1250
- चंपावत – 190
- उधम सिंह नगर – 1418
कुल रिक्त पद – 5041
Teachers in Kumaon- क्या है नियुक्तियों में देरी का कारण?
कुमाऊं मंडल के एडी माध्यमिक गजेंद्र सिंह सौन के अनुसार, एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति का मामला न्यायालय में लंबित है। साथ ही, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं, जिसके बाद ही रिक्तियों को भरा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…