SSP Ajay Singh humanity- कुष्ठ आश्रम में एसएसपी अजय सिंह ने बांटी मानवता

अपनी शार्प पुलिसिंग से टेढ़े क्रिमिनल्स को सीधा और पेचीदा अपराधों को सुलझाने में माहिर साइबर एक्सपर्ट आईपीएस और देहरादून के स्मार्ट एसएसपी ने जब दिव्यांगों और शोषितों के बीच कुछ लम्हे गुज़ारे तो लोगो ने उन्हें भर भर कर दुआएं दी। दरअसल अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच नए साल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के0के0एम0 हैंडविग सोसायटी (कृपाओं की माता) कुष्ट आश्रम पहुंचे, जहाँ उन्होंने आश्रम में रहने वाले 48 परिवारजनों से मुलाकात कर उनको स्थिति जानी और कर उनका हाल-चाल पूछा

SSP Ajay Singh humanity
SSP Ajay Singh humanity

इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने आश्रम में रहने वाले सभी परिवारजनों को कम्बल वितरित किये और साथ ही थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित आश्रमों में समय-समय पर जाकर उनमें निवासरत व्यक्तियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओ का समाधान करें। इस दौरान भावुकता से भरे इन निराश्रितों ने जब एसएसपी अजय सिंह से मिलकर स्नेह के लिए उनके सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया तो सबकी आँखे नम हो गयी। ये सन्देश भी है कि समाज को अपने साथ साथ ऐसे बेबस लोगों के लिए वक़्त और संसाधन बांटना चाहिए जिससे मानवता का सन्देश दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *