Sneh Rana Uttarakhand- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का अहम योगदान रहा। उनके दमदार प्रदर्शन ने न केवल देश को गौरवान्वित किया बल्कि देवभूमि का नाम भी रोशन किया।
देहरादून की रहने वाली ऑलराउंडर स्नेह राणा जब शनिवार को विश्व कप जीत के बाद पहली बार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं, तो स्वागत ढोल-नगाड़ों और जयकारों से हुआ। परिवार, प्रशंसक और खेल प्रेमियों ने स्नेह का फूलमालाओं से अभिनंदन किया।
Sneh Rana Uttarakhand- स्नेह राणा ने कहा
“टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और एकजुटता के कारण ही यह जीत संभव हो पाई। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया।”
Sneh Rana Uttarakhand- उनके भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने बताया कि स्नेह ने वर्ल्ड कप से पहले लगातार कड़ी मेहनत की थी, और चोट लगने के बावजूद मैदान में लौटकर टीम को विजय दिलाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। सीएम ने कहा
“स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है।”
Sneh Rana Uttarakhand- स्नेह राणा ने आभार जताते हुए कहा कि वह आगे भी देश और प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।