Sirius A- आकाश का सबसे चमकीला तारा जिसमे सूरज से भी 25 गुना ज्यादा है चमक

Sirius A- जितनी रोचक हमारी पृथ्वी है, उससे कहीं ज्यादा रोचक है अंतरिक्ष क्योंकि यहां पृथ्वी जैसे तमाम ग्रह और सूर्य जैसे तमाम तारे मौजूद हैं. हमारी आंखें अब तक जिन्हें देखने की आदी हैं, वो – सूर्य, चंद्रमा और रात में दिखने वाले कुछ चमकीले तारे हैं. इनमें से सूर्य और चंद्रमा के बारे में फिर भी हम काफी चीज़ें जानते हैं लेकिन तारों के बारे में हमें ज्यादा नहीं पता है.

अगर आपसे पूछा जाए कि आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन सा है? शायद ही आप इस सवाल का जवाब बिना गूगल सर्च किए दे पाएंगे. अगर आप सूर्य के बारे में सोच रहे हैं तो आप गलत हैं, जो आसमान का सबसे चमकीला तारा है, उसमें हमारी धरती को रोशनी देने वाले सूर्य से भी 25 गुना ज्यादा चमक है।

कौन है आकाश का सबसे चमकीला तारा (Sirius A) ?

Sirius A- हम रात में आकाश की ओर देखते हैं, तो बहुत से तारे दिखाई देते हैं. कुछ ज्यादा चमकीले तो कुछ मद्धिम चमकते हुए. इनमें से कुछ ग्रहों और तारा समूहों के बारे में तो हमें पता है लेकिन जो तारा सबसे चमकीला है, उसे कम ही लोग जानते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ यूजर्स ने इसके बारे में जानना चाहा. इसका जो सटीक जवाब है- वो सिरियस ए नाम का तारा है. इसे डॉग स्टार या संस्कृत में मृगव्याध या लुब्धक भी कहते हैं. ये पृथ्वी से 8.6 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. नासा के मुताबिक Sirius A सूर्य से दोगुना भारी है और इसका प्रकाश भी सूर्य से 25 गुना ज्यादा है.

Sirius A एक बाइनरी स्टार सिस्टम का तारा है, जिसमें दो तारे हैं – Sirius A और Sirius B. इसमे Sirius A की चमक ज्यादा है, जबकि B मद्धिम है. अगले 60 हज़ार सालों में इस तारे की चमक बढ़ती जाएगी क्योंकि ये हमारे सौर मंडल की ओर बढ़ रहा है. इसे उत्तरी गोलार्ध में ठंड में काफी बड़ा दिखता है. सौर मंडल के पास आने के साथ ही इसकी चमक बढ़ेगी और फिर धीरे-धीरे इसके अंदर का ईंधन खत्म होने से ये मद्धिम बढ़ता जाएगा. हालांकि इस प्रक्रिया में अभी कम से कम 2 लाख साल लगेंगे.

यह भी पढ़ें…

रुद्रप्रयाग के अनिल की चमकी किस्मत, Dream11 में जीते 1 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *