Shaheed Bhupendra Negi- शहीद भूपेंद्र नेगी पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

Shaheed Bhupendra Negi- लद्दाख टैंक हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना में डीएफआर शहीद भूपेंद्र नेगी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए, परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद गांव के पैतृक बोडोली घाट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

इस दौरान सेना के जवानों में उन्हें अंतिम विदाई दी वहीं, बलिदानी की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्रवासियों ने भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Shaheed Bhupendra Negi

इस दौरान पाबौ व्यापार मंडल के आह्रवान पर पाबौ बाजार भी पूर्ण रूप से बंद रहा, व्यापारियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर पुष्प वर्षा कर शहीद को अंतिम विदाई दी।

पाबौ ब्लॉकों के बिशल्ड गांव में बलिदानी भूपेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह सेना के वाहन से घर पहुंचा, इस दौरान तिरंगे में लिपटे बेटे के पार्थिव शरीर को देकर परिजन बिलख पड़े वहीं उनकी पत्नी अशी देवी पार्थिव शरीर देख बेसुध हो गई।

Shaheed Bhupendra Negi

Shaheed Bhupendra Negi- इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गईं, इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पाबौ के बोडोली घाट पर लाया गया,जहां पर सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी उनके पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे कुनाल ने मुखाग्नि दी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी भूपेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें…

Green Entry Cess- बाहर से आने वाली डीजल गाड़ी को देना होगा ग्रीन एंट्री सेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *