Rishikesh Bajrang Setu- कांच के पुल से गंगा में गिरा दिल्ली का युवक, तलाश जारी

Rishikesh Bajrang Setu- ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु (कांच का पुल) पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक पुल के अधूरे हिस्से से फिसलकर गंगा नदी में गिर गया। घटना के बाद से युवक की तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दो दोस्तों के साथ बृहस्पतिवार रात बजरंग सेतु पर पहुंचा था। चेतावनी और रोक के बावजूद तीनों निर्माणाधीन क्षेत्र में घुस गए। इसी दौरान युवक पुल के उस हिस्से तक चला गया जहां शीशे का कार्य अधूरा था, और संतुलन बिगड़ने से नीचे गंगा में जा गिरा।

Rishikesh Bajrang Setu- सेतु निर्माण में लगे मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण काम लगातार बाधित हो रहा है। कई लोग रोकने पर झगड़ते हैं या खुद को वीआईपी बताकर दबाव बनाते हैं। दशहरे के दिन भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टिन शेड तक तोड़ दिए थे, जिससे निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ।

निर्माण एजेंसी का कहना है कि पुल का कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रही है। एजेंसी ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर आवागमन को नियंत्रित किया जाए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

Rishikesh Bajrang Setu- फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम गंगा में युवक की तलाश में जुटी है, और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि निर्माणाधीन क्षेत्र में प्रवेश न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *