Ratgaon Chamoli- उत्तराखंड के चमोली जिले के सोल क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव रतगांव बीते 12 दिनों से बाहरी दुनिया से कटा हुआ है। लगभग 4000 की जनसंख्या वाले इस गांव में सड़क संपर्क टूटने के कारण ग्रामीण अब भी घरों में कैद हैं। हालांकि राशन की फिलहाल कोई कमी नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
गांव में 20 से अधिक बुजुर्ग बीमार हैं और 9 गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। आवश्यक जांच, टीकाकरण और प्रसव की तैयारी जैसे ज़रूरी कार्यों में बाधा आ रही है।
दरअसल, ढाढ़रबगड़ के घटगाड़ गदेरे में बनी अस्थायी पुलिया 12 दिन पहले बह गई, जिससे रतगांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की ओर से बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
आशा कार्यकर्ती सुनीता देवी ने बताया कि जुलाई में दो महिलाओं को प्रसव होना था। इनमें से एक को थराली सुरक्षित स्थान भेजा गया, जहां शुक्रवार को उसका प्रसव हो चुका है। दूसरी महिला को भी जल्द ही बाहर भेजने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 10 किमी जंगल का रास्ता पैदल तय करना होगा, ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का समय पर टीकाकरण हो सके।
Ratgaon Chamoli- ग्रामीणों ने प्रशासन से बैली ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने और वैकल्पिक मार्ग जल्द बहाल करने की मांग की है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें…